Share this article
बिलासपुर: पुलिस के मुताबिक, एक शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि उसे लंबे समय से शरीरिक व मानसिक परेशानी थी, जिसके समाधान के लिए वह दरबार में पहुंचा। जहां पर उसे भूत-प्रेत का साया बताकर गुमराह किया जाता रहा, साथ ही अंधविश्वास फैलाया गया। इसके बाद भी उसे पीड़ा से राहत नहीं मिली। पुलिस मामले में केस दर्ज कर इसकी जांच कर रही। अब तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक, चिल्ला मुबारक दरबार में झाड़-फूंक की आड़ में अंध विश्वास फैलाने वाले युवक पर केस दर्ज किया गया है। गरीबों के लिए आबंटित प्रधानमंत्री अटल आवास पर बने इस दरबार के वीडियो सामने आने और फिर वहां से बड़े पैमाने पर लड़कियों-महिलाओं की तस्वीरें मिलीं। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच में मालूम चला कि दरबार की आड़ में युवक अंधविश्वास फैला रहा था और वशीकरण जैसी चीजें करने का दावा करते हुए लोगों को गुमराह करता रहा। जांच के दौरान ही एक सख्श ने पुलिस को बताया कि उसे भूत-प्रेत का साया बताकर उसे गुमराह किया गया है, जिस पर तोरवा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
वर्जन जांच में ही पता चला है कि आवंटित मकान का स्वरूप बदलकर उसमें झाड़-फूंक किया जा रहा। वहां से महिलाओं व लड़कियों की तस्वीरों वाली मामले की पुलिस बारीकी से जांच कर पूछताछ कर रही है। पुलिस के पास एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि वह लंबे समय से शरीरिक व मानसिक तौर पर परेशान था, वह दरबार में लगातार जा रहा था लेकिन उसे पीड़ा से राहत नहीं मिली। उसकी शिकायत के आधार पर मामले में टोनही प्रताड़ना के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। - पूजा कुमार, सीएसपी
