Share this article
बिलासपुर: बिलासपुर जिले में राजस्व प्रकरणों का निपटारा करने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने के लिए रोज नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राजस्व पखवाड़ा शिविर लगाया गया। इसके बावजूद जिन अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा लापवाही बरती जा रही है। उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर अवनीश शरण ने बिलासपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त तहसीलदार आकाश गुप्ता को रतनपुर तहसीलदार बनाया है। इसी प्रकार बिलासपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार हितेश कुमार साहू को बेलतरा नायब तहसीलदार बनाया है। वहीं बेलतरा में पदस्थ नायब तहसीलदार नेहा विश्वकर्मा को बिलासपुर और रतनपुर में पदस्थ तहसीलदार गरिमा ठाकुर को बिलासपुर अतिरिक्त तहसीलदार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
