वन विभाग के सब डिविजनल ऑफिसर पर जानलेवा हमला: क्लर्क पर आरोप

Share this article

गौरेला: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में वन विभाग के सब डिविजनल ऑफिसर (एसडीओ) संजय त्रिपाठी पर जानलेवा हमला हुआ है। घायल एसडीओ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस हमले में एक क्लर्क का हाथ है।

घटना का विवरण

कटघोरा वनमंडल में पदस्थ एसडीओ संजय त्रिपाठी, जो पहले मरवाही वन मंडल में एसडीओ और प्रभारी डीएफओ के पद पर रह चुके हैं, पर हमला हुआ। इस घटना के पीछे उनके पूर्व के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की शिकायतों का संबंध हो सकता है। एसडीओ संजय त्रिपाठी को शुक्रवार को गौरेला एसडीओ एके सिदार के ऑफिस में बयान देने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान मरवाही वनमंडल में पदस्थ लिपिक परमेश्वर गुर्जर वहां पहुंचे और प्लास्टिक के डंडे से संजय त्रिपाठी पर हमला कर दिया।

हमले में लहूलुहान एसडीओ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और मामले की सूचना गौरेला पुलिस को दी गई। घटना के बाद लिपिक परमेश्वर गुर्जर को थाने में बिठाया गया है।

विवाद की पृष्ठभूमि

एसडीओ संजय त्रिपाठी मरवाही में पदस्थापना के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते विवादों में रहे हैं। उन्होंने लिपिक परमेश्वर गुर्जर के खिलाफ शिकायत की जांच करते हुए बर्खास्तगी की अनुशंसा की थी, जिससे दोनों के बीच मतभेद उत्पन्न हो गए थे। लिपिक ने बताया कि वह काम से एसडीओ कार्यालय गया था और उसे देखते ही एसडीओ संजय त्रिपाठी और उनके ड्राइवर ने उसे मारने के लिए दौड़ा। इस दौरान एसडीओ गिरकर चोटिल हो गए। परमेश्वर गुर्जर ने भी एसडीओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस की जांच

गौरेला पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।