छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने मलेरिया और डायरिया से हो रही मौतों पर लिया स्वत: संज्ञान

Share this article

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने प्रदेश में मलेरिया और डायरिया के कारण हो रही मौतों पर गंभीर चिंता जताई है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने जनहित याचिका के रूप में स्वत: संज्ञान लिया है और राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर मलेरिया और अन्य संक्रामक रोगों के रोकथाम के उपायों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में मलेरिया और डायरिया के कारण अब तक 11 मौतें हो चुकी हैं। बुधवार को बिलासपुर जिले के कोटा ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र में मलेरिया से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इरफान और इमरान नाम के इन दोनों भाइयों को पांच दिन पहले तेज बुखार आने पर टेंगनमाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। बुधवार की सुबह इरफान की मौत हुई और शाम को इमरान की भी मौत हो गई। दोनों भाइयों की मलेरिया रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

हाई कोर्ट ने स्वास्थ्य सेवाओं में अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की है और इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए जांच और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।