Share this article
रायपुर/भिलाई/दुर्ग:
महादेव सट्टा एप मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर, भिलाई और दुर्ग सहित 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके दो ओएसडी, पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया, विधायक देवेंद्र यादव, केपीएस स्कूल के संचालक निशांत त्रिपाठी और 4 आईपीएस अधिकारियों समेत 7 पुलिस अधिकारी जांच के दायरे में आए हैं।
सूत्रों के अनुसार, CBI की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके उप सचिव रही सौम्या चौरसिया, ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के निवास पर दबिश दी। इसके अलावा, जिन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के घर छापेमारी की गई, उनमें आईपीएस आनंद छाबड़ा, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल और अभिषेक पल्लव शामिल हैं। एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी और संजय ध्रुव, साथ ही टीआई गिरीश तिवारी के घर भी CBI ने रेड की।
इसके अलावा, भिलाई तीन स्थित भूपेश बघेल के निवास, भिलाई सेक्टर 9 में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डॉ. आनंद छाबड़ा, दुर्ग के पूर्व एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव, 32 बंगला क्षेत्र में पूर्व एएसपी संजय ध्रुव के घर पर भी छापेमारी हुई। विधायक देवेंद्र यादव और केपीएस स्कूल के संचालक निशांत त्रिपाठी के ठिकानों पर भी जांच जारी है।
सूत्रों की मानें तो महादेव सट्टा एप घोटाले में करोड़ों रुपये के लेनदेन की चर्चा है। पूर्व एसपी अभिषेक पल्लव पर हर महीने 10 लाख रुपये और एक अन्य पूर्व एसपी पर 75 लाख रुपये प्रतिमाह लेने के आरोप हैं। जांच के दौरान CBI की टीम ने किसी को भी घर के अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी है।
मामले की जांच अभी जारी है, और आगे की कार्रवाई को लेकर CBI की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
