समरसता एक्सप्रेस में यात्रा करते कैंसर पीड़ित यात्री की मौत

Share this article

बिलासपुर।

समरसता सुपरफास्ट एक्सप्रेस में कैंसर पीड़ित बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई। बिलासपुर के ट्रेन पहुंचने के बाद शव को उतारा गया। पश्चिम बंगाल के चिल्लीवासुदेवपुर निवासी अरुण कुमार दत्ता कैंसर पीड़ित थे। यात्रा के दौरान उनकी पत्नी भी थीं। ट्रेन के बिलासपुर पहुंचने से पहले बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई। इसकी सूचना बिलासपुर स्टेशन में दी गई। वहीं स्टेशन मास्टर के मेमो के आधार पर जीआरपी ने ट्रेन पहुंचने के बाद जोनल स्टेशन में शव को उतारा।