दोस्त के फ्लैट में रुके व्यवसायी ने अपार्टमेंट से लगा दी छलांग, अस्पताल में मौत

Share this article

सीसीटीवी में कैद हुई घटना, दिल्ली से लौटकर दोस्त के फ्लैट में रुका था युवक
बिलासपुर। जशपुर जिले के बगीचा में रहने वाले व्यवसायी ने सरकंडा क्षेत्र के सीपत रोड स्थित पाम इन्क्लेव अपार्टमेंट के दूसरे माले से कूदकर आत्महत्या कर ली है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें व्यवसायी अपार्टमेंट से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जशपुर जिले के बगीचा में रहने वाले विपिन अग्रवाल (30) व्यवसायी थे। बीते दिनों वे किसी काम से दिल्ली गए थे। वहां से दो दिन पहले ही बिलासपुर आए थे। यहां पर वे अपने दोस्त स्वप्निल शर्मा के पाम इन्क्लेव के सी-ब्लाक फ्लैट में ठहरे हुए थे। शनिवार की सुबह वे अपार्टमेंट के नीचे खून से लथपथ पड़े थे। स्वप्निल और आसपास के लोगों ने उन्हें सिम्स में भर्ती कराया। इसके कुछ देर बाद उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान विपिन की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया। इसमें शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे अपार्टमेंट के दूसरे माले से छलांग लगाते दिख रहे हैं। उंचाई से गिरने के कारण उनके सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज जब्त कर लिया है।