Share this article
बिलासपुर:
स्वाइन फ्लू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को अपोलो अस्पताल में भर्ती 91 वर्षीय एक बुजुर्ग की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। साथ ही नौ नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इनमें से पांच की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चार को होम आइसोलेशन में इलाज जारी है। बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं और बढ़ गई हैं।
सरकंडा के बंगालीपारा निवासी 91 वर्षीय डीके वढ़ेरा को 28 अगस्त को तबीयत बिगड़ने पर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था और उनमें स्वाइन फ्लू के लक्षण नजर आ रहे थे। स्वाइन फ्लू टेस्ट में उन्हें पॉजिटिव पाया गया। 1 सितंबर की रात को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुष्टि की गई है कि हाल ही में मिले सभी नौ नए मरीज शहरी क्षेत्र से हैं। यह संकेत है कि स्वाइन फ्लू ने तेजी पकड़ ली है और हर दिन औसतन 8-10 मरीज मिल रहे हैं। शनिवार को 11, रविवार को 8 और सोमवार को 9 नए मरीज सामने आए।
सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने रोकथाम के लिए निर्देश दिए हैं, साथ ही मरीजों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने के आदेश दिए गए हैं। इससे संक्रमण को नियंत्रित करने और समय पर इलाज की व्यवस्था की जा सकेगी। डॉ. श्रीवास्तव ने लोगों से स्वाइन फ्लू गाइडलाइनों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है।
अब तक 125 पॉजिटिव, 5 की मौत
पिछले एक महीने से स्वाइन फ्लू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिले में अब तक 125 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से पांच की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 50 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 70 मरीज ठीक हो चुके हैं। बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सके।
इन क्षेत्रों से मिल चुके हैं मरीज
शहर के विभिन्न इलाकों से स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं, जिनमें राजकिशोर नगर, वेयर हाउस रोड, साई परिसर, विजयापुरम, यदुनंदन नगर, क्रांति नगर, एसईसीएल हेडक्वार्टर सरकंडा, देवांगन मोहल्ला जूना बिलासपुर, चकरभाठा, मोपका, एनटीपीसी टाउनशिप, तिलकनगर, जरहाभाठा, उसलापुर, चिंगराजपारा, बाजपेयी टावर, मध्य नगरी चौक, अमेरी, कतियापारा, रामा वर्ल्ड तिफरा, पुलिस लाइन, तेलीपारा, विनोबा नगर, इंदिरा विहार सरकंडा और ग्रीन पार्क कॉलोनी शामिल हैं।
