Share this article
बिलासपुर। भीषण गर्मी में लगातार हो रही बिजली कटौती ने शहरवासियों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। विशेष रूप से नेहरू नगर संभाग के मंगला, दीनदयाल कॉलोनी, अभिषेक विहार और कुदुदंड समेत दर्जनों मोहल्लों में हर रोज बिजली गुल होने से लोग परेशान हैं। सुधार के लिए लोग सड़क पर भी उतरे और कलेक्टर से गुहार लगाई, लेकिन राहत नहीं मिली। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विद्युत वितरण कंपनी ने नेहरू नगर संभाग के सहायक अभियंता कैलाश देवांगन को निलंबित कर दिया है।
भीषण गर्मी में बिजली कटौती
शहरवासी पिछले दो माह से भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। एक ओर जहां सूरज की तेज तपिश लोगों को परेशान कर रही है, वहीं विद्युत वितरण कंपनी की लचर व्यवस्था से स्थिति और गंभीर हो गई है। कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही के कारण घंटों बिजली गुल हो रही है और समय पर सुधार दल भी नहीं पहुंच रहा है। एक बार बिजली जाने के बाद घंटों सुधार नहीं होता, जिससे लोग गर्मी में बेहाल हो जाते हैं।
नेहरू नगर संभाग में सबसे ज्यादा समस्या
विशेष रूप से नेहरू नगर संभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या सबसे ज्यादा है। कुदुदंड, मंगला, दीनदयाल कॉलोनी, वसुंधरा नगर, और अभिषेक विहार समेत दर्जनों मोहल्लों के लोग इस संकट से जूझ रहे हैं। यहां रहने वाले लोग सड़क पर उतरकर चक्काजाम भी कर चुके हैं और कलेक्टर से गुहार भी लगाई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।
सहायक अभियंता का निलंबन
लोगों की परेशानियों और लगातार हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विद्युत वितरण कंपनी ने नेहरू नगर संभाग के सहायक अभियंता कैलाश देवांगन को निलंबित कर दिया है। इस कदम से उम्मीद है कि बिजली कटौती की समस्या पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकेगा और लोगों को राहत मिल सकेगी।
अधिकारियों की लापरवाही
बिजली कटौती की समस्या का मुख्य कारण अधिकारियों की लापरवाही है। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की समय पर कार्रवाई न होने से स्थिति और बिगड़ती जा रही है। जब भी बिजली जाती है, घंटों तक सुधार नहीं हो पाता, जिससे लोग मजबूर होकर सड़कों पर उतर आते हैं।
