तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

Share this article

बिलासपुर, कोटा: कोटा क्षेत्र के गोबरीपाट में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरकंडा के बंधवापारा निवासी रुकमनदास मानिकपुरी ऑटो चालक हैं। गुरुवार को वे अपने परिवार के साथ ससुराल ग्राम लमकेना गए थे, जहां उन्होंने रिश्तेदार की शादी में हिस्सा लिया। उनके 18 वर्षीय बेटे पोखराज मानिकपुरी शुक्रवार को सरकंडा लौट रहे थे। लगभग 12 बजे के करीब, जब पोखराज गोबरीपाट के पास पहुंचे, तब एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

इस भयंकर टक्कर में पोखराज को सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी किसी ने उनके पिता रुकमनदास को दी। सूचना मिलते ही वे अपने स्वजन के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे, जहां पुलिस पहले से मौजूद थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

रुकमनदास मानिकपुरी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।