Share this article
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार
रायपुर/बिलासपुर: राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में, बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक के सुदूर पहुंचविहीन गांवों में जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई बाइक एम्बुलेंस ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रही है। कलेक्टर अवनीश शरण की विशेष पहल पर शुरू की गई संगवारी एक्सप्रेस बाइक एम्बुलेंस सेवा वर्तमान में 4 बाइक एम्बुलेंस के माध्यम से 24×7 उपलब्ध है।

कोटा ब्लॉक की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण सड़क मार्ग से पहुंचना कठिन होता है। आपातकालीन स्थिति में ग्रामीणों को निःशुल्क परिवहन का यह माध्यम बेहद उपयोगी सिद्ध हो रहा है। संगवारी एक्सप्रेस बाइक एम्बुलेंस को मिनी एम्बुलेंस की तरह डिजाइन किया गया है, जिसमें एक मरीज को बिना असुविधा के अस्पताल पहुंचाया जा सकता है। यह सुविधा गर्भवती महिलाओं सहित सभी जरूरतमंद लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है।
आंकड़े और सफलता की कहानियां
बाइक एम्बुलेंस की सेवाओं का लाभ अब तक 1,339 मरीजों को मिल चुका है। इनमें शिवतराई पीएचसी में 385, बेलगहना पीएचसी में 322, केंदा पीएचसी में 366 और आमागांव पीएचसी में 266 मरीज शामिल हैं। यह एम्बुलेंस गर्भवती महिलाओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, बच्चों के टीकाकरण और मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए भी उपयोगी है।
ग्रामीणों की प्रतिक्रियाएं
ग्रामीण इस सेवा के लिए शासन का धन्यवाद करते हैं। बगधरा गांव की श्रीमती रोशनी ने बताया कि उन्हें प्रसव के लिए बाइक एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। मोहली गांव की श्रीमती ईश्वरी गोंड ने बाइक एंबुलेंस की सुविधा को जीवनदायनी बताया, क्योंकि उनके और उनके बच्चे की सुरक्षा इसी सेवा से संभव हो पाई। ग्राम पंचायत तुलूफ के 27 वर्षीय श्री महेश धनवाड़ को सांप के काटने पर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उनका समय पर इलाज हो सका।
इस तरह, बाइक एम्बुलेंस सेवा न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार ला रही है, बल्कि ग्रामीणों के जीवन को भी सुरक्षित बना रही है।
