“बिलासपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: एटीएम लूट की साजिश नाकाम”

Share this article

“बिलासपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: एटीएम डकैती की योजना नाकाम, 11 शातिर अपराधी गिरफ्तार”

बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई में एटीएम लूट की योजना को नाकाम कर दिया। “ऑपरेशन स्ट्रीट” के तहत की गई इस कार्रवाई में 11 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल, छह देसी कट्टे समेत कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना पर जरहाभाठा जतिया तालाब के पास छापेमारी की गई।

एसीसीयू बिलासपुर और थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान टीम ने एक पिस्टल, छह देसी कट्टे, दो मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस, एक तलवार, एक चाकू, दो फरसे, 10 मोबाइल फोन और एक मारुति वैगनआर कार जब्त की।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह नेहरू चौक स्थित एटीएम में लूट की योजना बना रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में स्वराज कुर्रे उर्फ कांदा, राज उर्फ बड़े सिदार, मनोज कोशले, दिलीप बंजारे, विकास बंजारे, सुभाष कुर्रे, रितेश अग्रवाल, अश्विनी रात्रे, विजय कुमार तौमर, पृथ्वीराज ठाकुर और सुमित जायसवाल शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पिस्टल और कारतूस भोपाल के एक व्यक्ति से खरीदे थे। उन्होंने कहा, “यह कार्रवाई हमारी निरंतर निगरानी और सूचना तंत्र की सफलता है। हम शहर में अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इस सफल अभियान के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसीसीयू और थाना सिविल लाइन की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।