रेंज साइबर रायपुर की बड़ी कार्रवाई: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share this article

रायपुर:

रायपुर के रेंज साइबर थाना ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी, अंकित कुमार सिंह (19 वर्ष) दिल्ली निवासी है, जिसने फर्जी कंपनियाँ बनाकर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाए और धोखाधड़ी से कई लोगों से बड़ी रकम जमा करवाई।

किसने की शिकायत:

प्रार्थी, प्रोफेसर डॉ. डी. सुनील एम एस, एमसीएच ऑर्थो (यूके), निवासी अशोका रतन पंडरी, रायपुर ने पंडरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम पर उनसे 2.92 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 163/24 धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और इसकी जांच रेंज साइबर थाना को सौंप दी गई।

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी:

जांच के दौरान, रेंज साइबर थाना की टीम ने तकनीकी साक्ष्य जुटाए और आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त की। अंकित सिंह, जिसने फर्जी कंपनियां बनाकर विभिन्न राज्यों में बैंक खाते खुलवाए थे, इन खातों में कई लोगों से धोखे से रकम जमा करवाई थी। इन खातों से जुड़ी धोखाधड़ी की घटनाओं के कारण अलग-अलग राज्यों के 50 से अधिक पुलिस थानों और साइबर सेल में मामले दर्ज हैं।

आरोपी अंकित सिंह को 10 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।