भालू की मौत: डाग की मदद से तीन आरोपी गिरफ्तार

Share this article

बिलासपुर: मरवाही वन परिक्षेत्र के लटकोनी खुर्द परिसर में तीन माह के भालू की मौत के बाद पंजे, नाखून व गुप्तांग काट लिया गया था। जांच के दौरान वन विभाग ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान भालू के आगे पैर का दोनों पंजा, पिछले पैर के नाखून और गुप्तांग गायब थे। इस बीच पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में मौत की वजह कुत्ते के हमले से होने की पुष्टि हुई। लेकिन, पंजे, नाखून व गुप्तांग किसी ने जानबूझकर काटा था। इसी संदेह पर रात में ही रायपुर जंगल सफारी के डाग स्क्वाड को बुलाया गया। रविवार की रात दो बजे के करीब डाग पहुंचा और उसे लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद डाग सीधे आरोपियों के घर पर पहुंच गया। मामले में सबसे पहले अयोध्या उर्फ आदेश यादव और उसके अमृत लाल गोंड़ व भाव सिंह गोंड को पकड़ लिया गया। तीनों लटकोनीखुर्द गांव के निवासी हैं।