Share this article
जगदलपुर: पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस ने महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में संवेदनशीलता पूर्वक कार्य करते हुए एक अज्ञात महिला की हत्या के मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण
दिनांक 07 जून 2024 को ग्राम जुनावनी के कोटवार कमलोचन बघेल के माध्यम से थाना बकावण्ड को सूचना मिली कि ग्राम जुनावनी के जंगल में एक अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और मर्ग 18/2024 धारा-174 जॉ० फौ० के तहत मामला दर्ज कर शव का पंचनामा किया।
शिनाख्त और जांच
मृतका की शिनाख्त शांति बघेल के रूप में हुई, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना बोधघाट में दर्ज थी। शांति बघेल के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि उसके प्रेम संबंध मोहन भक्तो नामक व्यक्ति से थे, जो विवाहित था और शादी के लिए शांति बघेल द्वारा दबाव बनाए जाने पर उसने उसकी हत्या की आशंका जताई।
आरोपी की गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश देवांगन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामडे के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी बकावण्ड छत्रपाल सिंह कंवर के नेतृत्व में आरोपी मोहन भक्तो की तलाश की गई। तकनीक का इस्तेमाल करके आरोपी को ओडिशा के जैपुर से गिरफ्तार किया गया।
मामले का खुलासा: शादी का दबाव डालने पर की हत्या
आरोपी मोहन भक्तो ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने शादी के दबाव से बचने के लिए शांति बघेल की हत्या की। हत्या में प्रयुक्त एक ओपो मोबाइल, हीरो स्प्लेंडर बाइक, और घटना के समय पहने कपड़े बरामद किए गए।
विशेष योगदान
इस कार्यवाही में उ.पु.अ गीतिका साहू, सउनि मधुसुदन ठाकुर, प्र० आरक्षक नकुल कश्यप, प्र० आर० मोहन कश्यप, करपावण्ड थाना प्रभारी निरीक्षक भोज गुप्ता, बस्तर थाना प्रभारी निरीक्षक विकेश तिवारी, एवं सायबर सेल उनि अमित सिदार और आरक्षक भूपेन्द्र नेताम का विशेष योगदान रहा।
न्यायिक रिमांड
आरोपी मोहन भक्तो को दिनांक 19 जून 2024 को 12:20 बजे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
बस्तर पुलिस की इस संवेदनशील और तत्पर कार्रवाई ने महिला अपराधों के प्रति उनकी गंभीरता और सतर्कता को दर्शाया है।
