एएसपी नीरज चंद्राकर, उमेश कश्यप और मधुलिका सिंह की बिलासपुर में हुई वापसी

Share this article

राज्य शासन ने प्रदेशभर के 76 एडिशनल एसपी का किया तबदला

लोकसभा चुनाव से पहले थोक में हुआ ट्रांसफर, अब निरीक्षकों की बारी

बिलासपुर : राज्य शासन ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबदला किया है। राज्यभर के 76 एडिशनल एसपी की तबादला सूची जारी की गई है। इस सूची में बिलासपुर जिले में दोबारा से नीरज चंद्राकर, उमेश कश्यप, मधुलिका सिंह की वापसी हुई है। हालांकि, सिर्फ उमेश कश्यप को ही फील्ड का जिम्मा सौंपा गया है। उन्हें सिटी एडिशनल एसपी बनाया गया है, जबकि नीरज चंद्राकर को एएसपी बनाकर बिलासपुर भेजा गया है लेकिन वो किस जगह पर पोस्टेड रहेंगे इसकी पुष्टि नहीं की गई। माना जा रहा कि उन्हें या तो एएसपी क्राइम या महिला सेल का प्रभारी बनाया जा सकता है। अथवा कोई नया पद बनाकर उन्हें पदस्थ किया जा सकता है। वहीं, ग्रामीण एडिशनल एसपी के रूप में अनुज कुमार को भेजा गया है। जबकि अर्चना झा का जगदलपुर ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके अलावा मधुलिका सिंह को आईजी ऑफिस में पोस्टेड किया गया है।