जमीन के दस्तावेज में काटछांट कर फर्जी रजिस्ट्री की, गिरफ्तार

Share this article
बिलासपुर: सरकंडा क्षेत्र के मोपका स्थित विवेकानंद कालोनी की जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया गया। मामले में जुर्म दर्ज होने के बाद आराेपी फरार हो गया। तीन साल से फरार चल रहे आरोपित को सरकंडा पुलिस ने मध्यप्रदेश के अनुपपुर से गिरफ्तार किया है। राजस्व कालोनी में रहने वाले मानिक दास मानिकपुरी ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 2010 में पत्नी ज्योति मानिकपुरी के नाम 2400 वर्गफुट जमीन खरीदी थी। जमीन पर उनका कब्जा था। उनकी जमीन के पास ही पी लक्ष्मी की जमीन है। विनोबा नगर में रहने वाले विपिन गर्ग ने दस्तावेज में काटछांट कर ज्योति के नाम की जमीन का दिशा बदलकर हरवति शर्मा के नाम पर रजिस्ट्री कर दी। इसकी जानकारी होने पर मानिक दास ने पटवारी कार्यालय में संपर्क किया। इसमें धोखाधड़ी का पर्दाफाश हो गया। रजिस्ट्री कार्यालय से दस्तावेज निकालकर पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। इधर जुर्म दर्ज होने की जानकारी मिलते ही विपिन फरार हो गया। करीब तीन साल से फरार चल रहा युवक मध्यप्रदेश के अनूपपुर में रह रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर सरकंडा पुलिस ने मध्यप्रदेश के अनूपपुर में दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।