Share this article
बिलासपुर:
एक वृद्ध ने बच्चों की शादी के लिए हुए कर्ज को चुकाने जमीन को बेचने की बात कही। इससे नाराज होकर उनके बेटे ने ब्लेड से हमला कर दिया। हमले में लहूलुहान पिता ने अपने बेटे के खिलाफ थाने में शिकायत की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मस्तूरी क्षेत्र के कोनी में रहने वाले लालजी मनहर ने मारपीट की शिकायत की है। वे चार महीने से अपने बेटों से अलग रह रहे हैं। गुरुवार की सुबह आठ बजे वे अपनी पत्नी से बच्चों की शादी में लिए हुए कर्ज को चुकाने की बात कर रहे थे। उन्होंने कर्ज को चुकाने के लिए जमीन बेचने की बात कही। इसे उनके बड़े बेटे परमेश्वर ने सुन लिया। उसने कर्ज चुकाने के लिए जमीन बेचने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसका विरोध करने पर उसने अपने पिता पर ब्लेड से हमला कर दिया। बेटे ने अपने पिता के हाथ को ब्लेड से कई जगह काट दिया। उनकी बेटी ने किसी तरह बीच-बचाव किया। हमले में लहूलुहान वृद्ध ने घटना की शिकायत थाने में की है।
