पिटाई से नाराज बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिता के खिलाफ जुर्म दर्ज

Share this article

बिलासपुर। बिल्हा क्षेत्र के बरतोरी में पिता की पिटाई से नाराज किशोरी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।
बिल्हा क्षेत्र के बरतोरी में रहने वाले लेखराम डहरिया किसान हैं। बुधवार 22 मई की शाम वे घर पर मोबाइल में किसी से बात कर रहे थे। उनकी 14 साल की बेटी दिव्या उर्फ मुस्कान ने पिता को धीमी आवाज में बात करने के लिए कहा। इससे नाराज होकर उसने अपनी बेटी की पिटाई कर दी। पिता की पिटाई से नाराज किशोरी ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद परिजन को इसकी जानकारी हुई। पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि लेखराम की मानसिक स्थिति आए दिन खराब हो जाती है। उसका सेंदरी में उपचार भी चला है। इसके साथ ही वह आए दिन शराब पीकर लोगों से विवाद करता है।पूछताछ के बाद पुलिस ने किशोरी के पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।