Share this article
बिलासपुर: पचपेड़ी क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने अपने प्रेमी की आत्महत्या के करीब एक महीने बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। किशोरी और उसका 17 वर्षीय प्रेमी दो साल से प्रेम संबंध में थे और कुछ समय पहले दोनों अपने घरों से भाग निकले थे।
घटना के अनुसार, पचपेड़ी क्षेत्र के चिस्दा निवासी 16 वर्षीय किशोरी का प्रेम प्रसंग गांव के ही 17 वर्षीय किशोर से चल रहा था। जून महीने में दोनों ने एक अन्य नाबालिग के साथ मिलकर रायपुर जाने की योजना बनाई और तीनों बाइक पर सवार होकर रायपुर पहुंच गए। लेकिन सिलतरा के पास पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान इन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने गोलमोल जवाब दिए, लेकिन सख्ती करने पर पूरी सच्चाई सामने आई। रायपुर पुलिस ने पचपेड़ी थाने को सूचना दी, जिसके बाद तीनों को उनके स्वजनों को सौंप दिया गया।
इस घटना के बाद उसी रात किशोर ने अपने घर के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब किशोरी को इसकी खबर मिली, तो उसने भी जान देने की कोशिश की और घर में रखी दवा का अत्यधिक मात्रा में सेवन कर लिया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली। लेकिन इस घटना ने किशोरी को गहरा आघात पहुंचाया था।
करीब एक महीने बाद, रविवार की रात किशोरी ने अपने घर के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब स्वजनों ने उसे कमरे में नहीं पाया, तो उन्होंने घर के बाहर उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा।
प्रेम संबंध की पृष्ठभूमि
दोनों के परिवार दो साल पहले यूपी के प्रतापगढ़ स्थित ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे। इसी दौरान किशोरी और किशोर के बीच प्यार हो गया। जब इस संबंध की भनक स्वजनों को लगी, तो किशोरी के परिवार ने उसे गांव वापस ले आए। यहां भी दोनों एक-दूसरे से मिलते रहे। दोनों अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते थे, इसलिए उनके परिवार उन्हें अलग करना चाहते थे। लेकिन दोनों साथ रहने की जिद में अपने घरों से भाग निकले थे।
