Share this article
बिलासपुर। गणेश नगर में रहने वाली चंदा साकेत (28) रोजी-मजदूरी करती थी। रविवार की सुबह वह थाने आकर बाहर में बैठी थी। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उससे थाना आने का कारण पूछा। इस पर महिला ने पति के आने के बाद अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कही। कुछ ही देर बाद महिला का पति शंकर साकेत भी वहां पर आ गया। युवक अपनी पत्नी से थाने के बाहर ही बात कर रहा था। कुछ ही देर बात करने के बाद शंकर भागते हुए थाने पहुंचा। उसने पुलिस कर्मियों को बताया कि चंदा ने जहर सेवन कर लिया है। उसने एंबुलेंस बुलाने के लिए कहा। महिला के जहर सेवन की बात सुनते ही आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में महिला की मौत हो गई। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की जानकारी चंदा के मायके वालों को दी। इस पर मायके वाले भी सिम्स पहुंच गए हैं।
