रेलवे अधिकारी के हाथ से मोबाइल लूटकर भागा एक्टिवा सवार

Share this article

बिलासपुर: रेलवे क्षेत्र के बंगला यार्ड में रहने वाले घनश्याम विश्वकर्मा रेलवे में कार्यालय अधीक्षक हैं। शुक्रवार की शाम करीब छह बजे वे इवनिंग वाक के लिए घर से निकले थे। इस दौरान वे मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। वे घर से कुछ दूरी पर ही पहुंचे थे कि पीछे से आए एक्टिवा सवार ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद एक्टिवा सवार तेजी से वाहन चलाते हुए भाग निकला। उन्होंने घटना की शिकायत तारबाहर थाने में की है।