Share this article
स्कूल के पास जुआ खेलते 10 जुआरी पकड़े गए
नगदी रकम 27 हजार और ताशपत्ती जब्त, पचपेड़ी पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर। जिले के नए पुलिस कप्तान के आते ही उनके सामने अपना नंबर बढ़ाने के लिए पुलिस ने अवैध कारोबार पर कार्रवाई शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पचपेड़ी पुलिस ने लोहर्सी स्कूल के पास जुआ खेलते 10 जुआरियों को नगदी रकम साढ़े 27 हजार रुपए और ताशपत्ती के साथ पकड़ा है। इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
नाम आरोपी क्रमशः
जुआ :– 1 यश कुमार राय पिता स्व. रूपनारायण राय उम्र 24 साल
2.किशोर कुमार कोशले पिता फन्नीराम कोशले उम्र 31 साल
3.दिले भैना पिता अलग राम भैना उम्र 42 साल 4.गणेश यादव पिता धनीराम यादव उम्र 23 साल 5.प्रभात यादव पिता नारायण यादव उम्र 24 साल 6.सुरित राम निषाद पिता चैतू राम निषाद उम्र 35 साल 7.रमेश साहू पिता नारायण साहू उम्र 22 साल 8.लक्ष्मीनारायण सोनी पिता चोलराम निषाद उम्र 35 साल 9.अशोक कुमार कोशले पिता जेठु राम कोशले उम्र 52 साल 10. दरशु भैना पिता बेद राम उम्र 55 सालसभी निवासी लोहर्सि थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
