ब्लैक स्पाट पर हुआ हादसा, एसपी ने लगाई सड़क निर्माण एजेंसी को फटकार

Share this article

अवकाश के दिन एसपी ने बुलाई आपात बैठक, सुधार व सुरक्षा के उपाय करने दिए सख्त आदेश

बिलासपुर।
दो दिन पहले सेंदरी ब्लैक स्पाट पर हुए सड़क हादसे को लेकर एसपी रजनेश सिंह ने अवकाश के दिन ही आपात बैठक बुलाई। उन्होंने सड़क निर्माण एजेंसी और ट्रैफिक पुलिस की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को जमकर फटकार लगाईं, क्योकि पुलिस के द्वारा लगातार पत्राचार किए जाने के बावजूद ब्लैक स्पाट पर सुधार व सुरक्षा के उपाय नहीं किए जा रहे थे। ब्लैक स्पाट में 22 मार्च की सुबह में हुए सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मृत्यु हो गई है तथा एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह स्थान पूर्व से ही ब्लैक स्पाट के रूप में चिन्हांकित किया गया था और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले की कमान संभालते ही उसका अवलोकन किया था। इस दौरान संबंधित स्थल पर मार्ग निर्माण में कुछ तकनीकी त्रुटि नजर आने पर पुलिस अधीक्षकने निर्माण एजेंसी को सुधार एवं सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए गए थे एवं पत्राचार भी कराया था। इस संबंध में घटनास्थल की त्रुटि पूर्ण तकनीकी से हुई मौत को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने गंभीरता से लेते हुए अपने कार्यालय में अवकाश होने के बाद भी आपात बैठक बुलाई। जहां सड़क निर्माण एजेंसी एनएचएआइ के अधिकारियों को जल्द ही ब्लैक स्पाट पर जरुरी सुधार के आदेश दिए हैं।