Share this article
बिलासपुर। कोटा क्षेत्र में रहने वाला युवक मेले में घूमने के बाद अपनी दोस्त को लेकर कोरी डेम में घूमने गया था। जंगल रोड पर बाइक सवार चार लोगों ने युवक के गले में चाकू अड़ाकर मोबाइल और दो हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोटा थाने में की।
कोटा थाना क्षेत्र के शिवतराई में रहने वाले फगुन सिंह पोर्ते ने लूट की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 11 मार्च को वे अपनी महिला दोस्त को लेकर मेला घूमने आए थे। मेले में घूमने के बाद वे कोरी डेम चले गए। बाइक को एक जगह खड़े कर वे पैदल घूम रहे थे। इसी दौरान एक बाइक में सवार चार लोग वहां पर आए। उन्होंने फगुन और उनकी दोस्त से गाली-गलौज की। साथ ही फगुन के गले में चाकू अड़ाकर मोबाइल और दो हजार रुपये लूट लिए। लूट के बाद युवक उन्हें जान से मार देने की धमकी देते हुए अपनी बाइक से भाग निकले।
