दिनदहाड़े घर में घुसा नकाबपोश और पूछा- भैया कहां हैं, फिर वृद्धा के गले से लूट ले गया सोने का जेवर

Share this article

बिलासपुर: कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर जूना बिलासपुर में रहने वाले विशाल हरियानी व्यवसायी हैं। सोमवार की दोपहर वे दुकान में थे। इसी दौरान पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनकी दादी सुलक्षणी देवी के गले से एक युवक सोने की चेन लूटकर भाग गया है। इस पर व्यवसायी अपने घर पहुंचे। घर पर अपनी दादी से पूछताछ की तो बताया कि एक युवक चेहरे में गमछा बांधकर आया था। उसने भैया कहां है पूछा। इस पर महिला ने बताया कि घर के लोग दुकान पर गए हैं। इसी दौरान युवक उनके गले से सोने की चेन लूटकर भाग निकला। महिला जब तक आसपास के लोगों को कुछ बताती लुटेरा वहां से भाग निकला था। व्यवसायी ने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया तो एक युवक चेन लूटकर स्कूटी से भाग रहा था। कैमरे में स्कूटी का नंबर कैद हो गया है। व्यवसायी ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है।