नशेड़ी युवक अपनी बहन से कर रहा था मारपीट, मां ने रोका तो कर दी हत्या

Share this article

हत्यारे बेटे को पुलिस ने लिया हिरासत में, चल रही पूछताछ
बिलासपुर।
नशे में बहनों से मारपीट कर रहे युवक को उसकी मां ने रोकने की कोशिश की। इससे गुस्साए बेटे ने अपनी मां पर ईंट से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
कोटा क्षेत्र के पटेता कुर्री में रहने वाली कुंती बाई यादव गृहणी थीं। बुधवार की सुबह उनका बेटा प्रेम यादव शराब के नशे में अपनी बहनों से मारपीट कर रहा था। इसे देख महिला ने अपने बेटे को रोकने की कोशिश की। इससे नाराज होकर युवक ने अपनी मां से मारपीट की। साथ ही उसने ईंट से अपनी मां पर ईंट से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।