Share this article
बिलासपुर। व्यापार विहार स्थित संजय अपार्टमेंट में रहने वाले संदीप कुमार व्यवसायी हैं। उनके मोबाइल पर नौ फरवरी की रात अनजान नंबर से बैंक खाता अपडेट करने लिंक आया। इसे जरूरी मैसेज समझकर उन्होंने लिंक ओपन कर लिया। उसमें मांगी जानकारी को भरते ही व्यवसायी के खाते से पहले 25 हजार रुपये कट गए। इसके कुछ देर बाद ही उनके बैंक खाते से दो लाख 16 हजार रुपये कट गए। दो बार में करीब ढाई लाख रुपये खाते से निकलने पर व्यसायी को धोखाधड़ी की आशंका हुई। दूसरे दिन उन्होंने साइबर सेल में जाकर घटना की शिकायत की। साथ ही बैंक में जाकर अपना खाता ब्लाक कराया।
