बिलासपुर: डायल 112 के आरक्षक पर हमला, दो गिरफ्तार

Share this article

रतनपुर के गिरजाबंद में दो भाइयों के बीच हुई मारपीट के दौरान कार्रवाई करने पहुंचे डायल 112 के आरक्षक पर हमला किया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण

रतनपुर क्षेत्र के गिरजाबंद में रहने वाले अरुण यादव और उसके भाई दीनदयाल यादव के बीच मारपीट हो गई। इस झगड़े में अरुण यादव घायल हो गया और उसने मदद के लिए डायल 112 पर कॉल किया। रतनपुर में डायल 112 का वाहन खराब होने के कारण कोटा से टीम भेजी गई। कोटा डायल 112 के आरक्षक सोमेश्वर साहू मौके पर पहुंचे और घायल अरुण यादव को अस्पताल जाने के लिए समझाने लगे।

आरक्षक पर हमला

आरक्षक सोमेश्वर साहू की समझाइश पर घायल अरुण यादव ने हुज्जतबाजी शुरू कर दी। इसी बीच, मोहल्ले में रहने वाला विनय धीवर वहां आ गया और दोनों ने मिलकर आरक्षक की पिटाई कर दी, जिससे उसकी वर्दी भी फट गई। मारपीट के बाद अरुण यादव और विनय धीवर वहां से भाग गए।

पुलिस कार्रवाई

आरक्षक सोमेश्वर साहू ने रतनपुर थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर आरोपियों अरुण यादव और विनय धीवर को गिरफ्तार कर लिया है।