बिलासपुर: एसपी रजनेश सिंह ने 13 निरीक्षकों का किया तबादला

Share this article

बिलासपुर: एसपी रजनेश सिंह ने शुक्रवार को 13 निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों में कई थानेदारों को दूसरे थानों में भेजा गया है, वहीं पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षकों को थानों की कमान सौंपी गई है।

एसपी रजनेश सिंह द्वारा जारी आदेशों के अनुसार:

  • अभय सिंह बैस, जो सकरी थाना प्रभारी थे, उन्हें एयरपोर्ट सुरक्षा में लगाया गया है।
  • विवेक पांडेय, बेलगहना चौकी प्रभारी को पुलिस लाइन भेजा गया है।
  • भारती मरकाम, सिरगिट्टी थाना प्रभारी को महिला थाने में स्थानांतरित किया गया है।
  • सुम्मत राम साहू को पुलिस लाइन से सिटी कोतवाली थाने में नियुक्त किया गया है।
  • रजनीश सिंह को कोटा से रतनपुर थाने में भेजा गया है।
  • दामोदर मिश्रा को चकरभाठा से सकरी थाने में नियुक्त किया गया है।
  • अनिल अग्रवाल को तारबाहर से कोटा थाने में भेजा गया है।
  • गोपाल सतपथी को कोनी से तारबाहर थाने में पदस्थ किया गया है।
  • रविंद्र अनंत को रक्षित केंद्र से सकरी थाने में भेजा गया है।
  • हरीश तांडेकर को तखतपुर से बेलगहना चौकी में पदस्थ किया गया है।
  • नवीन देवांगन, जो एयरपोर्ट की सुरक्षा संभाल रहे थे, उन्हें कोनी थाने की कमान सौंपी गई है।