Share this article

बिलासपुर:
बिलासपुर के चकरभाठा क्षेत्र में धारदार तलवारें लहराकर अशांति फैलाने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से तीन तलवारें भी जब्त की गई हैं। इस कार्यवाही में पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
आरोपी और गिरफ्तारी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम और विवरण इस प्रकार हैं:
- नवीन गोस्वामी (पिता: छत्रपाल गोस्वामी, उम्र: 21 साल, निवासी: स्टेशन रोड, चकरभाठा)
- भास्कर वर्मा (पिता: शिव वर्मा, उम्र: 28 साल, निवासी: नयापारा, चकरभाठा)
- सोमेश अढोलिया (पिता: मेलाराम अढोलिया, उम्र: 23 साल, निवासी: वार्ड क्रमांक 05, अचानकपुर, चकरभाठा)
घटना का विवरण
चकरभाठा पुलिस के मुताबिक, 11 जून को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार अपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि नयापारा चौक, चकरभाठा केंप राम मंदिर के पास, ओवरब्रीज वर्मा मोहल्ला में तीन युवक धारदार तलवार लेकर आम जनता को डरा धमका रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चकरभाठा पुलिस ने एक टीम बनाकर उक्त स्थान पर छापा मारा और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जब्त सामान और कानूनी कार्यवाही
आरोपियों के कब्जे से तीन धारदार तलवारें बरामद की गई हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
