बाइपास रेल लाइन पर कोयला लोड मालगाड़ी के वैगन बेपटरी, रेलवे प्रशासन में हड़कंप

Share this article

बिलासपुर: जोनल स्टेशन के करीब बाइपास रेल लाइन में शाम सात बजे के करीब कोयला लोड मालगाड़ी के वैगन के पहिए पटरी से उतर गए। इस घटना से हालांकि ट्रेनों का परिचालन बाधित नहीं हुआ, लेकिन रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह घटना रेल मंडल के संरक्षित परिचालन के दावों पर सवाल खड़े करती है।

घटना का विवरण

मालगाड़ी में कोयला लोड था और यह रायपुर की ओर जा रही थी। स्टेशन के दूसरे छोर से बाइपास लाइन निकली है, जिस पर केवल मालगाड़ी का परिचालन होता है। जब मालगाड़ी गोकने नाला के पास पहुंची, तभी एक वैगन के दो पहिए पटरी से उतर कर स्लीपर पर चलने लगे। इससे मालगाड़ी बेपटरी हो गई और मौके पर ही खड़ी हो गई। मालगाड़ी के चालक ने तुरंत कंट्रोल को सूचना दी, जिसके बाद इंजीनियरिंग विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए।

सुरक्षित परिचालन पर सवाल

इस दुर्घटना के कारण कोचिंग ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ, लेकिन मालगाड़ी के बेपटरी होने से रेलवे प्रशासन की सुरक्षित परिचालन की दावों पर सवाल उठे हैं। इस घटना ने रेल मंडल की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है और संरक्षित परिचालन के दावे को कमजोर किया है।

बचाव कार्य

घटना के बाद उतरे वैगन को पटरी पर चढ़ाने के लिए रेलवे अमले ने जद्दोजहद प्रारंभ की। इस काम में टीम को करीब तीन घंटे का समय लगा। इस दौरान बाइपास लाइन से गुजरने वाली अन्य मालगाड़ियां भी प्रभावित रहीं।