Share this article
बिलासपुर, सकरी: दूसरी बटालियन सकरी में रहने वाली एक युवती से कथित ज्योतिष द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये ठगे जाने का मामला सामने आया है। युवती ने इस धोखाधड़ी की शिकायत सकरी थाने में की है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी देते हुए अंजली श्रीवास ने बताया कि दिसंबर 2022 में वह अपने पिता के साथ खमतराई में रहने वाले कथित ज्योतिष तेजेश्वर सिंह राजपूत के पास गई थी। ज्योतिष ने हाथों की रेखा देखकर विवाह का योग नहीं बताया, लेकिन सरकारी नौकरी का योग बताया। उसने आयकर विभाग में दो पदों के लिए वेकेंसी का हवाला देकर नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग की। भरोसा दिलाने के लिए ज्योतिष ने पांच लाख रुपये का चेक देने का वादा भी किया।
अंजली और उसके परिवार ने कथित ज्योतिष की बातों पर विश्वास कर लिया और दिसंबर महीने में दूसरी बटालियन स्थित अपने मकान पर उसे पांच लाख रुपये दे दिए। बदले में ज्योतिष ने अंजली के नाम पर तीन लाख और दो लाख रुपये के दो चेक भी दिए।
पैसे लेने के बाद ज्योतिष टालमटोल करने लगा और कई महीनों तक नौकरी नहीं लगने पर जब अंजली ने अपने रुपये वापस मांगे तो उसने स्टांप पेपर पर लिखकर रुपये लौटाने का आश्वासन दिया। बावजूद इसके, अंजली को रुपये वापस नहीं मिले।
हारकर, अंजली ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी ज्योतिष तेजेश्वर सिंह राजपूत के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
