Share this article
बिलासपुर। बेलगहना क्षेत्र में नदी से रेत लेकर जा रहे किसान के ट्रैक्टर को आरक्षक ने रोका और उससे 50 हजार रुपये की मांग की। किसान धनंजय कुमार साहू ने इस मामले की शिकायत आइजी से की, जिसके बाद एसपी ने आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है।
धनंजय कुमार साहू ने अपनी शिकायत में बताया कि वे अपने मकान में बाउंड्रीवाल बनाने के लिए स्वयं के ट्रैक्टर से रेत लेकर जा रहे थे। बिटकुली चौक के पास बेलगहना चौकी में पदस्थ आरक्षक सत्येंद्र सिंह ने उन्हें रोका और मांग की। जब धनंजय कुमार साहू ने पैसे नहीं दिए, तो आरक्षक ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद उसने ट्रैक्टर चौकी में खड़े करा दिया और 40 हजार और 10 हजार रुपये की मांग की, जो धनंजय ने झूठा मानते हुए किसान ने किया। उसने आरोप लगाया कि आरक्षक क्षेत्र में गुंडागर्दी करते हुए लोगों को परेशान कर रहा है।
धनंजय कुमार साहू की शिकायत के बाद आरक्षक सत्येंद्र सिंह की पोस्टिंग बार-बार बेलगहना चौकी में हुई है, जिस पर उन्हें अवैध वसूली का आरोप लगा है।
इस घटना ने खनिज विभाग की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं, क्योंकि बेलगहना क्षेत्र में रेत और अन्य खनिज सामग्री की आपूर्ति के लिए ट्रैक्टर-ट्राली का प्रयोग हो रहा है, जिसकी जानकारी खनिज विभाग को होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
