Share this article
बिलासपुर। मल्हार क्षेत्र के ग्राम नेवारी करियाताल के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार पंचायत सचिव को टक्कर मार दी, जिससे उनकी गंभीर चोटें आने के बाद अस्पताल में मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को चीरघर भेज दिया। गुरुवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
घटना का विवरण
बनौरी निवासी राजाराम कुर्रे, जो पंचायत सचिव थे, मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम एरमसाही में पोस्टेड थे। बुधवार को राजाराम ड्यूटी पर एरमसाही गए थे। काम निपटाने के बाद, शाम करीब छह बजे वे बाइक से बिनौरी लौट रहे थे। मल्हार क्षेत्र के ग्राम नेवारी करियाताल के पास पचपेड़ी की ओर से रेत लेकर आ रहे एक तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद की स्थिति
हादसे में पंचायत सचिव को गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल सचिव को बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर चोटों के कारण राजाराम कुर्रे ने दम तोड़ दिया।
