Share this article
सरकारी जमीन पर की कब्जे की कोशिश, कोटवार और उसके साथी की जमकर हुई पिटाई
तखतपुर क्षेत्र के ग्राम बीजा की घटना, हत्या की कोशिश का जुर्म दर्ज
बिलासपुर।
तखतपुर क्षेत्र के ग्राम बीजा में कोटवार ने सरकारी जमीन पर कब्जे की कोशिश की। इस दौरान उसने महिला पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। मारपीट और ट्रैक्टर चढ़ाने से महिला और उसके परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने कोटवार और उसके साथी की जमकर पिटाई कर दी। इधर घटना की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
बीजा गांव की पूर्व सरपंच बालिका कोल का सरकारी जमीन पर 15 साल से कब्जा है। इस जमीन पर वह खेती करती है। गुरुवार को गांव का कोटवार विरेंद्र रजक ट्रैक्टर लेकर उनकी जमीन की जोताई करने लगा। इसे देख पूर्व सरपंच और उसके परिवार के सदस्य खेत में पहुंचे। उन्होंने कोटवार को रोकने की कोशिश की। इस पर कोटवार ने पूर्व सरपंच पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। कोटवार और उसके साथियों ने महिला व उनकी रिश्तेदार अलका कोल से मारपीट की। मारपीट से घायल महिलाओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने कोटवार विरेंद्र रजक, उसके बेटे साहिल रजक और भतीजे सागर रजक व एक नाबालिग के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। कोटवार और उसके रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

