सूने मकान से स्कूटी और रुपये ले गए चोर

Share this article

बिलासपुर।
सरकंडा क्षेत्र के बहतराई स्थित सूने मकान से चोरों ने स्कूटी और रुपये पार कर दिए। सरकंडा के बहतराई स्थित दीनदयाल कालोनी में रहने वाले आयुष सिंह ने चोरी की शिकायत की है। युवक ने बताया कि 18 मई की सुबह वह मकान में ताला लगाकर भिलाई गए थे। शुक्रवार की सुबह पड़ोसी ने फोन कर बताया कि मकान का ताला टूटा है। इस पर वे अपने मामा को लेकर घर आए। दरवाजा खोलकर वे अंदर गए तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने स्कूटी और आलमारी में रखे 20 हजार रुपये पार कर दिए थे।