Share this article
आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण विरोधी दस्ता की कारवाई, विज्ञापन बोर्ड व फ्लैक्स जब्त

बिलासपुर।
राजेन्द्र नगर चौक स्थित हाउसिंग कार्ट कंपनी के खिलाफ नगर निगम ने 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी बिना नगर निगम से अनुमित लिए शहर के विभिन्न स्थानों में विज्ञापन बोर्ड, फ्लेक्स लगाकर विज्ञापन कर रहा था। इसके खिलाफ शुक्रवार को अतिक्रमण विरोधी दस्ता की टीम ने कार्रवाई करते हुए विज्ञापन बोर्ड व फ्लेक्स जब्ज करने की कार्रवाई की है।
नगर निगम सीमा क्षेत्र में लगने वाले विज्ञापन बोर्ड, फ्लेक्स आदि के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है, जिससे नगर निगम को राजस्व की प्राप्ति होती है। नियमानुसार ऐसे कंपनी व विज्ञापन करने वालों को बाकायदा इसके लिए आवेदन करना होता है और समय अवधि के अनुसार शुल्क पटाना होता है। लेकिन ज्यादातर कंपनी नियमों को ताक में रखते हुए बिना अनुमति व शुल्क पटाए ही फ्लेक्स और विज्ञापन बोर्ड लगाकर कंपनी व ब्रांड का विज्ञापन करते हैं। एक तरह से ऐसा करके ये निगम को राजस्व की क्षति पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसे देखते हुए नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने बिना अनुमति विज्ञापन करने वालो के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत शुक्रवार को अतिक्रमण विरोधी दस्ता प्रभारी प्रमिल शर्मा के नेतृत्व में टीम राजेन्द्र नगर स्थित हाउसिंग कार्ट कंपनी के आफिस पहुंची और जगह-जगह लगाए गए विज्ञापन बोर्ड के एवज में 20 हजार जुर्माने कार्रवाई की। साथ ही चेतावनी दी कि अब आगे बिना अनुमित किसी भी प्रकार के विज्ञापन बोर्ड शहर में न लगाए। इसके बाद टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों में इस कंपनी के लगे विज्ञापन बोर्ड को जब्त करने की कार्रवाई की।
