खाना निकालने के नाम पर हुआ विवाद और प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या

Share this article

लिव इन में रह रहे थे, सिर को दरवाजे पटककर की हत्या
आरोपी प्रेमी पूलिस हिरासत मे, मंगला के यादव मोहल्ले की घटना

मृतिका

बिलासपुर।
एक युवती अपने प्रेमी के साथ चार साल से लिव इन में रह रही थी। सोमवार की रात उसने खाना निकालने की बात को लेकर हुए विवाद में युवती के सिर को दरवाजे पर पटक दिया। इससे लहूलुहान युवती की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद उसने युवती के मामा को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह भाग निकला। पुलिस की टीम ने युवक को हिरासत में लिया है। घटना मंगला क्षेत्र की है।
जूना बिलासपुर के पचरीघाट में रहने वाली निधि केंवट उर्फ बिट्टू (22) मंगला में रहने वाले शत्रुहन पटेल उर्फ बब्बी (24) के साथ चार साल से लिव इन में रह रही थी। दोनों मंगला स्थित शराब दुकान के पास चखना सेंटर चलाते थे। सोमवार की रात दोनों अपने कमरे में थे। रात को खाना निकालने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी बात को लेकर उसने बिट्टू के सिर को दरवाजे पर पटक दिया। इससे लहूलुहान युवती की मौत हो गई। मंगलवार को शत्रुहन ने निधि के मामा मनोज को फोन किया। उसने फोन पर बताया कि निधि की हत्या कर दी है। उसकी लाश कमरे में पड़ी है। इस बीच मोहल्ले के लोग वहां पर जमा थे। इधर पुलिस भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद पुलिस हत्यारे शत्रुहन की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कराया। इसके बाद शव को चीरघर भेज दिया। इधर पुलिस की टीम ने युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

बाद में पता चला कि हो गई है मौत
पुलिस की पूछताछ में शत्रुहन ने बताया कि सोमवार की रात बिट्टू के साथ शराब पी। इसके बाद दोनों के बीच खाना निकालने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान उसने बिट्टू का सिर दरवाजे पर पटक दिया। इससे वह लहूलुहान हो गई थी। शराब के नशे में दोनों सो गए। सुबह जब शत्रुहन जागा तो बिट्टू की मौत हो गई थी। उसने बिट्टू के शव को उठाकर बेड पर रखा। इसके बाद वह भाग निकला था।