Share this article
बिलासपुर।
मोपका के राजकिशोरनगर रोड में धान संग्रहण केंद्र है। मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से भूसे के ढेर में आग लग गई। देखते ही देखते संग्रहण केंद्र में रखे भूसे में आग फैलने लगी। संग्रहण केंद्र से आग की लपटे उठती देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी, साथ ही फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई। शाम छह बजे के करीब दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने कोशिश शुरू कर दी। देर रात तक चार दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। यहां पर केवल भूसे का ढेर था। इसे काबू में कर लिया गया है।

