सीमांकन के लिए मांगे ढाई लाख, आरआइ एक लाख रुपये लेते गिरफ्तार

Share this article

एसीबी की टीम ने की कार्रवाई

बिलासपुर।
जमीन का सीमांकन करने राजस्व निरीक्षक ने शिक्षक से दो लाख 50 हजार रुपये की मांग की। शिक्षक ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी। एसीबी ने शिकायत की तस्दीक के बाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को दबिश देकर आरआइ को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित आरआइ से एक लाख रुपये जब्त किया है।
तोरवा में रहने वाले प्रवीण कुमार तरुण शिक्षक हैं। शिक्षक ने एसीबी में आरआइ के खिलाफ शिकायत की है। इसमें उन्होंने बताया कि तोरवा स्थित जमीन का सीमांकन करने के लिए राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार देवांगन ने दो लाख 50 हजार रुपये की मांग की है। एसीबी ने पहले किश्त के रूप में एक लाख रुपये देकर शिक्षक को तहसील कार्यालय स्थित आरआइ के कमरे में भेजा। यहां पर शिक्षक ने आरआइ को रुपये दे दिए। तभी एसीबी की टीम वहां धमक गई। एसीबी के अधिकारियों ने आरआइ के टेबल से एक लाख रुपये जब्त किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरआइ के खिलाफ 7 पीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।