ट्रक से उड़ रहा था राखड़, पुलिस और आरटीओ ने की कार्रवाई

Share this article

बिलासपुर। परिवहन नियमों को ताक पर रखकर सीपत एनटीपीसी प्लांट से राखड़ की सप्लाई की जा रही थी। इसकी शिकायत पर पुलिस और आरटीओ की संयुक्त टीम ने चार वाहन को पकड़कर जुर्माने की कार्रवाई की है। एनटीपीसी सीपत के डेम से राखड़ अलग-अलग जगहों पर राखड़ की सप्लाई की जाती है। बीते कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि वाहनों को बिना ढके राखड़ परिवहन हो रहा है। इससे आसपास के गांव वालों को परेशानी हो रही है। शिकायत के आधार पर गतौरा और किसान परसदा के बीच आरटीओ और पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच की। इस दौरान चार वाहन में नियमों का उल्लंघन करना पाया गया। पुलिस ने 10 हजार 500 का जुर्माना किया है।