बिलासपुर। स्कूल में शिक्षक कक्ष में बैठकर शराब पीने वाले शिक्षक की सेवाएं जिला शिक्षाधिकारी ने समाप्त कर दी हैं। मस्तूरी के मचहा प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक एलबी संतोष कुमार केंवट 28 फरवरी को शराब पीकर स्कूल पहुंचा था। वहां अपने टेबल पर बैठकर शराब पीने के आरोप में जिला शिक्षाधिकारी ने उसे पहले निलंबित कर दिया था। निलंबन के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके अलावा विभागीय जांच की अनुशंसा की गई थी। विभागीय जांच में आरोप की पुष्टि और कलेक्टर के अनुमोदन के बाद जिला शिक्षाधिकारी ने बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है। आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।