सूदखोरों से तंग आकर व्यवसायी ने कर ली खुदकुशी…!

Share this article

कर्ज में डूबे व्यवसायी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट छोड़ा

पत्नी व बच्चाें को परेशान कर रहे थे सूदखोर, सकरी क्षेत्र की घटना

बिलासपुर। सकरी क्षेत्र के गोकुल नगर में रहने वाले व्यवसायी ने अपने घर के पास ही एक गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसने अपने सुसाइड नोट में कुछ लोगों से रुपये लेने की बात लिखी है, साथ ही उसने अपनी मौत के बाद पत्नी और बच्चों को परेशान करने वालों काे अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराने की बात लिखी है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा कि वह सूदखोराें से परेशान था।
सकरी क्षेत्र के गोकुल नगर में रहने वाले देवारी सूर्यवंशी (49) व्यवसायी थे। घर के पास ही उनकी सेनेटरी फिटिंग की दुकान थी। शनिवार की सुबह उन्होंने घर के पास ही एक सूने गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना सकरी पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को व्यवसायी की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उन्होंने कई लोगों से कर्ज लेने की बात लिखी है। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि उनकी पत्नी और बच्चे कर्ज से मुक्त हैं। रुपये के लिए पत्नी और बच्चों को परेशान करने वाले ही उनकी मौत का जिम्मेदार हैं। सुसाइड नोट में उन्होंने किसी सूदखोर द्वारा परेशान करने की बात नहीं लिखी है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है।