बहाना करके युवती से मांगा मोबाइल और लेकर भाग गए बाइक सवार

Share this article

बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र के टिकरापारा में युवकों ने काम से लौट रही युवती को रोककर काल करने के लिए मोबाइल मांगा। मना करने पर युवकों ने अपनी मां की बीमारी का बहाना किया। इस बीच एक युवक ने युवती को धक्का दिया और इसके बाद मोबाइल लेकर भाग निकले। युवती ने घटना की शिकायत कोतवाली थाने में की है। कोतवाली क्षेत्र के टिकरापपारा यादव मोहल्ले में रहने वाली एक युवती ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह वह काम पर गई थी। दिनभर ड्यूटी के बाद शाम सात बजे वे घर लौट रही थीं। वे जलाराम मंदिर के पास पहुंची थी। इसी दौरान बुलेट सवार दो युवक उनके पास आए। युवकों ने उनसे काल करने के लिए मोबाइल मांगा। मना करने पर एक युवक ने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है। उसे घोष हास्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां पर मां की स्थिति गंभीर है। इस बात को बहन को बताना है। युवक की मां की बीमारी की बात सुनकर युवती ने अपना मोबाइल काल करने के लिए दे दिया। इसी दौरान एक युवक ने युवती को धक्का दे दिया। वह जब तक संभलती बुलेट सवार युवक भाग निकले।