Share this article

बिलासपुर। गुरुवार को नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने मिनोचा कालोनी में सड़क किनारे हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान पेट्रोल पंप के खिलाफ कार्रवाई की गई। सरकारी जमीन पर डीजल व पेट्रोल टैंक होने पर उन पर बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया है। मंगला चौक से उसलापुर ओवरब्रिज तक की सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। जब इस सड़क को चौड़ी करने के लिए नापजोख की गई तो यह बात सामने आई कि मिनोचा कालोनी कई लोग बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन दबाकर रखे हुए हैं। वही अन्य दुकान और पेट्रोल पंप भी सरकारी जमीन पर चल रहा है। ऐसे में पूर्व में पेट्रोप पंप के द्वारा किए गए कब्जा को हटाया गया था। इसमे यह बात भी सामने आई थी कि पेट्रोल और डीजल के लिए बनाए गए टैंक भी सरकारी जमीन पर आ रहा है। वहीं गुरुवार को टीम पेट्रोल पंप के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंची। टीम ने इस दौरान नापजोख और जमीन के कागज के अनुसार पेट्रोल और डीजल के लिए बनाए गए टैंक को तोड़ने की कार्रवाई की।
