सब्जी की गाड़ी में प्रतिबंधित कफ सिरप, आरोपी गिरफ्तार

Share this article

बिलासपुर। कोटा पुलिस और एसीसीयू की टीम ने कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप जब्त किया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपित ने एमपी के रीवा से सब्जी की गाड़ी में कास्मेटिक सामान कहकर इसे मंगाया था। जिले में नशे के कारोबारियों को खपाने से पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया। एसीसीयू की टीम को सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड के पास रहने वाले युवक ने बाहर से भारी मात्रा में नशीला कफ सिरप मंगाया है। वह इसे जिले में अलग-अलग जगहों पर सप्लाई कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने पुराना बस स्टैंड के पास रहने वाले बृजेश कछवाहा (34) पर नजर रखनी शुरू कर दी। इसी बीच पता चला कि बृजेश अपनी कार में नशीला कफ सिरप लेकर कोटा रोड से लोरमी की ओर जा रहा है। एसीसीयू की टीम ने कोटा पुलिस के साथ घेराबंदी कर उसकी कार को रोक लिया। कार की तलाशी में दो बोरियों में भरे 400 शीशी कफ सिरप मिला। इसे जब्त कर युवक को थाने लाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने मध्यप्रदेश के रींवा से सब्जी की गाड़ी में नशीला कफ सिरप मंगाया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।