सीएमएचओ ने नौ कर्मचारियों को दिया नोटिस

Share this article

सीएमएचओ ने कोटा और रतनपुर सीएससी का किया निरीक्षण

बिलासपुर।
सीएमएचओ डा. प्रभात श्रीवास्तव ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा और रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित 9 कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। सीएमएचओ डा. प्रभात श्रीवास्तव सबसे पहले कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, यहां उन्होंने दैनिक पंजी की जांच की। इसमें एनएचएम के छह और रेगुलर तीन कर्मचारी ड्यूटी से नदारत रहे। सीएमएचओ डा. प्रभात श्रीवास्तव ने कोटा बीएमओ को तत्काल इन्हें नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद वार्ड में भर्ती मरीजों से चर्चा करते हुए अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कोटा के बाद सीएमएचओ रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां सभी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान उपस्थित मिले। यहां सीएमएचओ डा. प्रभात श्रीवास्तव ने एनआरसी का निरीक्षण किया। इस दौरान सुविधा बेहतर पाई गई। सीएमएचओ डा. श्रीवास्तव ने रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर और कर्मचारी से चर्चा की। इसके साथ ही मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कोटा खंड चिकित्सा अधिकारी डा. निखिलेश गुप्ता, दांत चिकित्सक डाक्टर विक्रांत घोरे, रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. विजय चंदेल, डा. शीला शाह सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।