Share this article
बिलासपुर।
मध्यप्रदेश के सतना रोड मैहर में रहने वाले राज प्रकाश द्विवेदी ने अमानत में खयानत की शिकायत की है। वे सरकंडा रामा ग्रीन सिटी में रहकर निजी संस्थान में काम करते हैं। उन्होंने अपनी कार को चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहने वाले मो. अनीश को 26 हजार रुपये महीने के हिसाब से किराए पर दिया था। अनीश ने दो महीने किराया जमा किया। इसके बाद उसने किराया देना बंद कर दिया। इसी बीच पता चला कि अनीश वाहन किराए पर लेकर बेच देता है। कार के मालिक ने पतासाजी शुरू कर दी। इसी बीच उनके मोबाइल पर कार की सर्विसिंग का मैसेज आया। मैसेज के आधार पर उन्होंने सर्विसिंग सेंटर की जानकारी जुटाई। सर्विसिंग सेंटर में कार लाने वाले का पता लेकर उसके पास गए। कार लाने वाले ने बताया कि उसने पांच लाख देकर कार खरीद ली है। इसके बाद कार मालिक ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है।
