किसान को धमकाकर आरक्षकों ने की लूटपाट, गिरफ्तार

Share this article

बिलासपुर। रतनपुर के खंडोबा मंदिर के पास पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षकों ने किसान को धमकी देकर आठ सौ रुपये ले लिए। किसान ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की। पुलिस ने आरक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है।

रतनपुर क्षेत्र के चुमकवां में रहने वाले कार्तिक राम नेताम किसान हैं। रविवार को वे रानीगांव सब्जी बाजार गए थे। खरीदारी के बाद वे गांव के लोगों के साथ कलमीटार होते हुए अपने गांव जा रहे थे। शराब दुकान के पास ही पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक राजेश साहू निवासी सिरगिट्टी पुलिस लाइन और रवि वानखेड़े निवासी चिंगराजपारा ने उन्हें रोक लिया। आरक्षकों ने उनके पास रखी शराब को अवैध बताते हुए थाना चलने के लिए कहा। मना करने पर आरक्षकों ने किसान और उनके साथियों को धमकाया। साथ ही उनके पास रखे 800 रुपये ले लिए। किसान ने गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने आरक्षकों की वसूली की शिकायत रतनपुर थाने में की। लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।